IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने लगाई अनोखी ‘फिफ्टी’, हरभजन-कुंबले की एलीट लिस्ट में हुए शामिल
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुवाहाटी टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की एलीट लिस्ट में जगह बनाई है. आइए आपको भी बताते हैं उनकी अनोखी फिफ्टी के बारे में...
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया हार के करीब खड़ी हुई नजर आ रही है. भारतीय टीम अगर इस टेस्ट को बचाना चाहती है तो 5 सेशन तक बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करनी होगी. सभी भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए, खाकर से बल्लेबाजों ने अपने ही घर में नाक कटाने का काम किया है. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में कमाल कर दिया है. उन्होंने इस मैच में अनोखी फिफ्टी लगाते हुए हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की एलीट लिस्ट में जगह बनाई है.
Dream delivery for any bowler
Good length ball pitching middle & leg, beating the outside edge and hitting the top of off. Jadeja you beauty 🔥pic.twitter.com/e3PbYAu8X0---Advertisement---— 🤍✍ (@imAnthoni_) November 25, 2025
जडेजा ने लगाया विकेटों का अर्धशतक
गुवाहाटी में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 52 विकेट पूरे कर लिए हैं. 11 मैचों की 19 पारियों में उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की है. उनसे पहले केवल 4 भारतीय गेंदबाज ही ये कमाल कर पाए थे.
भारत के लिए SA के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 21 मैचों की 40 पारियों में 84 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद लिस्ट में जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और आर अश्विन का नाम है. श्रीनाथ के नाम 64, हरभजन के नाम 60 तो वहीं अश्विन के नाम 57 विकेट दर्ज हैं. जडेजा महज 19 पारियों में इस मुकाम तक पहुंच गए हैं और जल्द ही अश्विन और हरभजन को पीछे छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं.
सीरीज में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्ले से तो कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन वो टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सीरीज के 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं. सीरीज में वो 2 बार 4 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं.