IND vs SA: रवींद्र जडेजा ने एक साथ 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. जडेजा ने एक खास मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.
India vs South Africa, Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 189 रनों पर सिमट गई. फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज कर रही है. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जडेजा ने दूसरी पारी में अब तक चार अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.
जडेजा ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं. इसी के साथ जडेजा अब ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. मास्टर ब्लास्टर ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट लिए थे. वहीं, अब जडेजा के नाम इस मैदान पर 4 मैचों की 8 पारियों में 10 विकेट हो गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
कोलकाता टेस्ट में 4 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ जडेजा अब घर पर 250 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने घर पर खेले 53 टेस्ट मुकाबलों में 250 विकेट लेने का कारनामा किया है. साथ ही जडेजा ने एक खास लिस्ट में खुद का नाम दर्ज करवा लिया है, जिसमें अश्विन, कुंबले और हरभजन सिंह शामिल हैं. फिलहाल घर पर अभी तक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है, जिन्होंने 383 विकेट हासिल किए हैं.
2⃣5⃣0⃣ Test wickets in India ✅
1⃣5⃣0⃣ wickets in ICC World Test Championship ✅
Ravindra Jadeja unlocks a couple of more impressive milestones 👏
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/wClHRo556u---Advertisement---— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
भारत में 250+ टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
383 आर अश्विन
350 अनिल कुंबले
265 हरभजन सिंह
250 रवींद्र जडेजा *
कपिल देव के साथ इस एलिट क्लब में हुए शामिल
इससे पहले भारत की पहली पारी में बैटिंग करने उतरे जडेजा ने जैसे ही अपनी पारी का 10वां रन पूरा किया उसी के साथ जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया. इसी के साथ जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 4000 से ज्यादा रन होने के साथ 300 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा से पहले ये कमाल सिर्फ तीन खिलाड़ी ही करने में कामयाब हुए थे, जिसमें एक नाम भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का भी शामिल है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाने के साथ 434 विकेट भी हासिल किए है.
A massive impact yet again! ☝️☝️
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
🎥 Ravindra Jadeja on fire in the second innings with a double-wicket over! 🔥
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/f12j1dMOIX
टेस्ट क्रिकेट में 4000 प्लस रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
इयान बॉथम (इंग्लैंड) – 5200 रन और 383 विकेट
कपिल देव (भारत) – 5248 रन और 434 विकेट
डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 4531 रन और 362 विकेट
रवींद्र जडेजा (भारत) – 4002 रन अब तक और 342 विकेट