IND vs SA: ऋषभ पंत ने बदल दिया इतिहास, सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बन गए नंबर-1 बल्लेबाज
Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पंत ने पहली पारी में 27 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े. इसी के साथ पंत ने वीरेंद्र सहवाग के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
India vs South Africa, Rishabh Pant Record: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. मैच की पहली पारी में पंत ने 27 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. इस पारी के दौरान पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
ऋषभ पंत ने तोड़ा सहवाग का महारिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने एक छक्का लगाते ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का 12 साल एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत अब टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सहवाग के नाम टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 छक्के लगाए थे.
वहीं, अब पंत टेस्ट में भारत के लिए 83 पारियों में 92 छक्के जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने टेस्ट में 88 छक्के लगाए हैं. वहीं, चौथे नंबर जडेजा 80 छक्कों के साथ और धोनी 78 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
92 – ऋषभ पंत
90 – वीरेंद्र सहवाग
88 – रोहित शर्मा
80 – रवींद्र जड़ेजा
78 – एमएस धोनी
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7वें बल्लेबाज
इसके अलावा, ऋषभ पंत टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है. स्टोक्स ने अब तक 136 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 107 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
Rishabh Pant stepping out and hitting a six after surviving on the previous ball. 😄pic.twitter.com/4MLnG7GBsi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2025
वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 136
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 107
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 100
टिम साउथी (न्यूजीलैंड) – 98
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 98
जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 97
ऋषभ पंत (भारत) – 92*
ये भी पढ़ें- ‘राजस्थान रॉयल्स ने मुझे…’, CSK से अलग होने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, नई टीम को लेकर कही ये बात