IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. 408 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फैंस के सामने शर्मसार होना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है. शुभमन गिल इंजरी के चलते दूसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे तो ऋषभ पंत उनकी जगह कप्तानी कर रहे थे.
इस हार के बाद पूरे क्रिकेट जगत में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी की चर्चा हो रही थी. इसी बीच ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर मांफी मांगी है. उन्होंने टीम की पूरी गलती को माना और अगली बार अच्छे प्रदर्शन की बात कही.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…