IND vs SA: रांची वनडे में इस भारतीय खिलाड़ी की खुली किस्मत, 712 दिन बाद प्लेइंग XI में मिली जगह
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए दो साल बाद ऋतुराज गायकवाड़ दो साल बाद प्लेइंग XI में वापसी हुई है. उनका 712 दिन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया.
India vs South Africa: रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है तो एडन मार्करम अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, इस मैच में एक भारतीय खिलाड़ी की लंबे समय के बाद वापसी हुई है और उन्हें 712 दिनों के बाद प्लेइंग XI में जगह मिली है.
ऋतुराज गायकवाड़ को मिली प्लेइंग XI में जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है. उन्हें लगभग 2 साल के बाद वनडे टीम में जगह मिली है. उन्होंने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. ऋतुराज घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते वो टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं.
ऋतुराज इस मैच में नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरेंगे. श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में नंबर-4 पर कोई सेट बल्लेबाज मौजूद नहीं था. ऋषभ पंत और तिलक वर्मा भी इस स्लॉट के अच्छे विकल्प थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऋतुराज पर भरोसा जताया है.
साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 3 वनडे मैचों में 1 शतक की मदद से कुल 210 रन बनाए थे. इससे पहले गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए कुल 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 19.16 की औसत से 115 रन ही बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.
पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.