IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ ने खत्म किया 1154 दिनों का इंतजार, वनडे इंटरनेशनल में जड़ा पहला शतक
IND vs SA 2nd ODI: ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. 1154 दिनों का इंतजार खत्म करते हुए उन्होंने ये कमाल करते हुए अपने सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जा रहा है. लंबे समय के बाद इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने इस पारी में मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाते हुए 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. साल 2022 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था. 1154 दिनों के इंतजार के बाद उन्होंने आखिरकार वनडे इंटरनेशनल का पहला शतक ठोक दिया है. इसी के साथ उन्होंने अपने ऊपर सवाल उठा रहे सभी आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है.
गायकवाड़ के इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक
ऋतुराज गायकवाड़ के इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा शतक है. इससे पहले वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ चुके हैं. इस पारी में उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बीते काफी लंबे समय से वो टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे थे लेकिन उनको मौका नहीं मिल पा रहा था. सीरीज के पहले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.
विराट के साथ गायकवाड़ की अहम साझेदारी
रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला तो जमकर गरजा ही साथ ही विराट कोहली ने भी लगातार दूसरे वनडे में भी शतक जड़ा. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का 83 वां शतक जड़ा. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ाए. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 156 गेंदों का सामना करते हुए 195 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई ये साझेदारी भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के नाम था.