‘ये सीरीज WTC के लिए…’, टीम इंडिया के लिए जीत क्यों है जरूरी, मोहम्मद सिराज ने बताई बड़ी वजह
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी ये बात मानते हैं. टेस्ट से पहले उन्होंने इस सीरीज में जीत की अहमियत बताई है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कोलकाता पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 को देखते हुए काफी अहम नजर आ रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर WTC प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने की तरफ ध्यान देगी. सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज की अहमियत को लेकर बड़ी बात कही है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
🚨STAR SPORTS POSTER FOR MOHAMMAD SIRAJ 🚨🇮🇳
– Mohammed Siraj is the highest wicket-taker in the World Test Championship..!! 🔥🇮🇳
-His consistency, aggression, and ability to strike in crucial moments have made him India’s pace spearhead in red-ball cricket. 💪🏏… pic.twitter.com/3MWDcYFDfF---Advertisement---— Kumar Mahadeo (@Mahadeo20) November 10, 2025
WTC चैंपियन से भिड़ेगी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में किसी भी हालात में टेम्बा बवुमा की कप्तानी में अफ्रीकी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है. इसको लेकर मोहम्मद सिराज ने जियो स्टार से बात करते हुए कहा, “ये सीरीज WTC के संस्करण के लिए काफी अहम है. खासतौर पर साउथ अफ्रीका की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उनके ही घर में सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की है लेकिन हम भी अपने ऊपर पूरी तरह से कॉन्फीडेंट हैं. हमारे इर्द गिर्द सकारात्मक वातावरण है क्योंकि हमने भी इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज अपने नाम की थी.”
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया
टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इस संस्करण में टीम इंडिया ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 2 मैचों में टीम को हार मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 61.90 है. प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. टीम ने 3 मैचों में से 3 जीत दर्ज की है और 100 फीसदी विनिंग परसेंटेज है.
अपनी गेंदबाजी को लेकर क्या बोले सिराज?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी को लेकर मोहम्मद सिराज कहते हैं, “पर्सनली, मैं शानदार लय में गेंदबाजी कर रहा हूं और इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा देने की कोशिश करूंगा. तगड़ी टीमों के खिलाफ खेलने से खेल में इम्प्रूवमेंट हुई है और मैं इस चैलेंज के लिए भी तैयार हूं.”
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज थे जिन्होंने पांचों मैचों में गेंदबाजी की थी. भारत के लिए वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 5 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे.