IND vs SA: कप्तान सूर्या और शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर शिवम दुबे ने दिया बड़ा बयान, कर दी बड़ी भविष्यवाणी
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुब के खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.
India vs South Africa 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. अब टीम चौथे टी20 मैच को अपने नाम कर सीरीज पर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.
वहीं, इस सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. इस दोनों खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता विषय बना हुआ है. इसी बीच चौथे मुकाबले से पहले भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कप्तान सूर्या और गिल के खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.
कप्तान सूर्या और गिल को लेकर क्या बोले शिवम दुबे?
भारतीय स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मंगलवार को लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के कई सावलों का जवाब दिया. इस दौरान शिवम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म को लेकर भी बड़ा बयान दिया. दुबे से जब पूछा गया कि क्या गिल के खराब फॉर्म को देखते हुए क्या चौथे टी20 के लिए प्लेइंग XI में कोई बदलाव हो सकता है.
इसका जवाब देते हुए दुबे ने कहा, “मुझे लगता है कि शुभमन गिल एक ऐला प्लेयर है, जिसका फॉर्म ऊपर नीचे होने के बाद भी उसका ऐवरेज और स्ट्राइक रेट काफी बेहतर है. वो पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हर किसी प्लेयर के करियर में डाउनफॉल आता है, लेकिन मुझे लगता है कि गिल भारत का एक बेस्ट बैटर है.”
वहीं, सूर्या को लेकर उन्होंने कहा कि “सूर्या दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. जब से वो खेल रहे हैं उनके प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड विराट कोहली के लगभग बराबर ही हैं. इसलिए उनकी बल्लेबाजी पर कोई शक नहीं किया जा सकता. वह एक ऐसा प्लेयर है जो अपने दम पर आपको कई मैच जिता सकते हैं. मैं लंबे समय तक उनके साथ खेला हूं. वो वर्ल्ड बेस्ट प्लेयर हैं. वो जरूर वापसी करेंगे.”
खराब फॉर्म से जुझ रहे गिल और सूर्या
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. पिछले एक साल से सूर्या और गिल के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब जीता था, लेकिन वो खुद कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. वहीं, गिल पिछले 14 पारियों में एक बार भी पचास का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो, गिल ने पिछले तीन मैचों में 32 रन बनाए हैं तो सूर्या महज 29 रन ही बना सके हैं. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसमें कुछ ही महीनों का वक्त है. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने भारतीय क्रिकेट फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी चौथे टी20 मुकाबले में अपनी लय हासिल कर लेंगे.