IND vs SA: 14 पारियों में महज 263 रन, शुभमन गिल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, नहीं निकल रहे बल्ले से रन
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को मैनेजमेंट से काफी सपोर्ट मिल रहा है लेकिन उनका बल्ला अभी तक खामोश नजर आ रहा है. पिछली 14 पारियों में वो एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं, जो कि टी20 में उनकी काबिलियत सवाल खड़ा कर रहा है. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल का फॉर्म कप्तान और कोच की टेंशन बढ़ा रहा है. टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी मैनेजमेंट संजू सैमसन को बेंच पर बिठाए हुए हैं. शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में टी 20 टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद से उनके बल्ले से एक बार भी इस फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं निकल पाया है. उन्होंने खेली 14 पारियों में महज 263 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रनों का रहा है जो कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में आया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर से आलोचकों की तलवार उनकी तरफ मुड़ चुकी है.
Gill is a future superstar and doesn't need any stats. So he will be given more opportunities. 😏#INDvsSA #INDvSA #ShubmanGill #SanjuSamson #Justice #cricket pic.twitter.com/rC5SJDlYNb
---Advertisement---— P_____S_____A 🍉 (@psak1995) December 12, 2025
सैमसन की जगह खत्म कर रहे गिल?
साल 2024 टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ओपनिंग कर रही थी लेकिन एशिया कप में अचानक संजू को मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया जाता है ताकि गिल ओपनिंग कर सकें. संजू ने साल 2024 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 3 शतक जड़े थे. मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद संजू के प्रदर्शन में भी गिरावट आई तो वहीं गिल का बल्ला भी खामोश ही रहा है. संजू सैमसन को इस सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. गिल ने खेले 2 मैचों में महज 4 रन बनाए हैं.
तीसरे टी20 में क्या ड्रॉप होंगे गिल?
शुभमन गिल के इस फ्लॉप शो को देखते हुए हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या गंभीर और सूर्या उनको तीसरे टी20 मैच से ड्रॉप करेंगे. अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. साल 2026 में टी20 विश्व कप होना है अगर उससे पहले टीम इंडिया ने अपने सही बल्लेबाजी क्रम का चुनाव नहीं किया तो ये काफी भारी पड़ सकता है. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर को इस बार में विचार करना बेहद जरूरी हो गया है.