IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी को मजबूरन बाहर होना पड़ा सकता है. इस लिस्ट में टीम के कप्तान शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
शुभमन गिल की गर्दन में चोट है जिसके चलते उनको वनडे सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है. गिल टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान है साथ ही टी 20 टीम के उपकप्तान भी हैं. अगर गिल नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह वनडे टीम की कप्तानी कौन करेगा? ये भी एक बड़ा सवाल है क्योंकि उपकप्तान अय्यर भी टीम से बाहर ही रहेंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…