---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: गिल की वापसी से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? पहले T20I में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

India vs South Africa 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए भारत की संभावित प्लेइंग XI.

Shubman Gill-Abhishek Sharma
Shubman Gill-Abhishek Sharma

Team India Playing XI Prediction For 1st T20I vs SA: टेस्ट और वनडे के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे में प्रोटियाज को 2-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी20 में भी धमाकेदार जीत पर टिकी होगी.

इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भी वापसी कर रहे हैं. मैच से पहले आइए जानते पहले टी20 में भारतीय टीम किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है.

---Advertisement---

शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की होगी वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भी वापसी करने वाले हैं. हार्दिक एशिया कप 2025 के दौरान क्वाड की इंजरी की वजह से बाहर थे, जबकि गिल गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों से बाहर हो गए थे. दोनों खिलाड़ी अब चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. गिल ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

गिल और अभिषेक करेंगे ओपनिंग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है. इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे और चौथे नंबर पर तिलक वर्मा बैटिंग करने आएंगे. वहीं, नंबर 5 पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.

इसके बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर और अक्षर पटेल 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे. वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी. जबकि तेज गेंदबाजी की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे. गिल की वापसी के बाद हर्षित राणा को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

पहले T20I के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें- बड़ा ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट और T20I क्रिकेट से अचानक वापस लिया संन्यास!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.