IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लौटेंगे शुभमन गिल! कप्तान नहीं बतौर खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल
Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंजरी के बाद अब वापसी करने के लिए तैयार हो रहे हैं. वो बेहतर ढंग से रिकवर हो रहे हैं और जल्द ही इस सीरीज से टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, उनकी वापसी बतौर कप्तान नहीं हो रही है. वो बतौर खिलाड़ी ही टीम में लौटेंगे.
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं और अपने रिहैब पर काम कर रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. सीरीज के दोनों ही टेस्ट मैचों में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब वनडे और टी20 सीरीज से पहले हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि कब तक गिल टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार वो टीम इंडिया में जल्द ही वापसी कर सकते हैं लेकिन बतौर कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर, ऐसा क्यों आइए आपको भी बताते हैं.
🚨 UPDATE ON SHUBMAN GILL & HARDIK PANDYA 🚨
– Gill is recovering really well, it's a speedy recovery – Day by Day – there are lots of chances that he will be playing in the T20I series vs South Africa. [Rohit Juglan from RevSportz]
Hardik Pandya is set to come out of BCCI CoE… pic.twitter.com/vUItMZyWhK---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2025
बतौर कप्तान वापसी के लिए करना होगा इंतजार!
रेव स्पोर्ट्ज की खबर के मुताबिक टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं. टी20 में वो टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. गिल अच्छे से रिकवर हो रहे हैं और जल्दी ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. आशंका है कि वो टी20 सीरीज के पहले मैच से ही टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.
गिल की गर्दन में लगी थी चोट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल बतौर कप्तान खेलने उतरे थे. पहली पारी में वो केवल 3 गेंद ही खेल पाए थे और उनकी गर्दन में दर्द की समस्या हुई थी. इसके बाद फिजियो के साथ बातचीत करते हुए वो मैदान से बाहर चले गए थे और पूरे मैच में दोबारा नजर नहीं आए थे. कोलकाता में ही उनका इलाज चला और उसके बाद वो एहतियात के तौर पर दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए. गिल टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना बेहद जरूरी है.