IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में बिना शुभमन गिल उतरेगी टीम इंडिया! गर्दन में दर्द ने बढ़ाया क्लीन स्वीप का खतरा
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की इंजरी दूसरे टेस्ट से पहले परेशानियां बढ़ाती हुई नजर आ रही है. गुवाहाटी में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलना गिल के लिए अब मुश्किल ही नजर आ रहा है. डॉक्टरों ने उनको अगले कुछ दिन आराम करने की सजा दी है.
IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं है. उनकी गर्दन में अभी भी दर्द की शिकायत है और डॉक्टरों की तरफ से उनको ट्रैवल नहीं करने के सलाह दी गई है. टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज का एक मुकाबला हार चुकी है और अगर दूसरा मुकाबला भी हार जाती है तो क्लीन स्वीप हो जाएगा.
Shubman Gill was told in advance that the match was already lost, he should act like was injured while walking off. so nibbe fans would think the injury was serious. pic.twitter.com/oWdYgArxZp
---Advertisement---— O'Cn Singh (@DrZubiB) November 17, 2025
कप्तान गिल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
टीम इंडिया 19 नवंबर बुधवार को गुवाहाटी के लिए ट्रैवल करेगी. बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्र की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ बुधवार को ट्रैवल नहीं करेंगे. पहले टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन की दिक्कत सामने आई थी, जिसके बाद उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ट्रीटमेंट हुआ है. डॉक्टरों की तरफ से उनको अभी 3-4 दिन आराम करने की सलाह दी गई है.
कौन लेगा टीम इंडिया में गिल की जगह?
शुभमन गिल अगर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं जिसकी आशंका ज्यादा है तो उनकी जगह टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वाड पर नजर डाले तो 2 खिलाड़ियों का विकल्प है. देवदत्त पडिक्कल और साईं सुदर्शन में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. सुदर्शन बीती कुछ सीरीज से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे लेकिन पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल को शामिल करते हुए उनको बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़िए- IND vs SA: क्या हेड कोच गौतम गंभीर की गलतियों की सजा भुगत रही टीम इंडिया? खड़े हो रहे बड़े सवाल