IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, कप्तान शुभमन गिल पूरी सीरीज से हुए बाहर
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को पूरी टेस्ट सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उनकी गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के कप्तान शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है. कोलकाता टेस्ट के बाद गिल ने टीम इंडिया के साथ ही गुवाहाटी के लिए ट्रैवल किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार उनको स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है और वो गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना भी हो चुके हैं. पहले टेस्ट के दौरान उनको गर्दन में दर्द उठा था और उसके बाद वो मैच में दोबारा वापस नहीं लौटे.
🚨 UPDATE ON SHUBMAN GILL 🚨
– Shubman Gill has been released from Indian Test squad. [Sahil Malhotra from TOI]
He has left for Mumbai, likely to meet Dr. Dinshaw Pardiwala in 2 or 3 days. pic.twitter.com/JMAwAOIWk4---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2025
गुवाहाटी टेस्ट में कौन करेगी कप्तानी?
शुभमन गिल के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कौन करेगी? ऋषभ पंत टीम इंडिया के उपकप्तान है, ऐसे में वो दूसरे टेस्ट में टीम के लिए कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. गिल के सीरीज से बाहर होने पर कोच गौतम गंभीर के लिए परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. बतौर कप्तान के साथ-साथ टीम को एक बल्लेबाज का चयन भी करना होगा जो कि गिल की जगह ले सके.
टीम इंडिया के लिए अहम होगा मुकाबला
कोलकाता टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा. सीरीज बचाने के लिए इस मैच में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा. खराब बल्लेबाजी के चलते ही टीम इंडिया को कोलकाता में हार का मुंह देखना पड़ा था. गिल के बाहर होने से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हो सकते हैं. साई सुदर्शन की टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है.