IND vs SA: बिना आउट हुए कप्तान शुभमन गिल क्यों लौटे पवेलियन? जानें पूरा मामला
India vs South Africa: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अचानक बैटिंग छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा है. गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन सिर्फ तीन गेंद खेलकर ही उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा.
India vs South Africa, Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाला के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अचानक बैटिंग छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा. गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन सिर्फ तीन गेंद खेलकर उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. दरअसल, गिल ने पारी के दौरान एक चौका लगाया, लेकिन उसके बाद उनकी गर्दन में तेज दर्द उठा. दर्द इतना तेज था कि फिजियो को बुलाना पड़ा और फिर वो मैदान से बाहर चले गए.
शुभमन गिल को हुई इंजरी
कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. गिल ने पहले दो गेंदों पर उन्होंने डॉट खेला, फिर अपनी तीसरी गेंद पर शानदार स्वीप शॉट खेलकर चौका जड़ा. लेकिन जैसे ही गिल ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर हार्मर की गेंद पर शॉट खेला, उन्होंने अपना गला पकड़ लिया और दर्द से तड़पते हुए मैदान से बाहर चले गए.
दर्द इतना बढ़ गया कि उन्हें फिजियो को बुलाना पड़ा और उनके चेहरे पर परेशानी साफ नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि उनकी गर्दन में मोच आ गई है. अब देखना होगा कि क्या वो बैटिंग के लिए दोबारा मैदान पर उतरेंगे या नहीं, लेकिन इस दर्द से भारत के लिए थोड़ी चिंता की बात हो सकती है.
Listen to the crowd’s roar when Shubman Gill was walking back to the pavilion and Rishabh Pant was coming to the crease.
— i (@arrestshubman) November 15, 2025
Respect is Earned not begged.pic.twitter.com/1omBSFsIgP
लंच तक भारत ने गंवा दिए 4 विकेट
वहीं, मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 37 रन बना लिए थे, लेकिन दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. सुंदर 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे और भारत अभी 21 रन पीछे है.