---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, क्या टीम इंडिया को मिलेगा रिप्लेसमेंट? जानें ICC का नियम

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंजरी के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि गिल के मैच से बाहर होने के बाद क्या टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट मिलेगा? आइए जानते हैं क्या है ICC का नियम.

Shubman Gill
Shubman Gill

India vs South Africa, Shubman Gill: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय उनकी गर्दन में अचानक ऐंठन हुआ और दर्द इतना बढ़ गया कि उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें ICU में भी एडमिट करना पड़ा.

फिलहाल उनकी तबियत ठीक हैं, लेकिन वो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके हेल्थ पर लगातार नजर बनाए रखे हैं. अब सवाल उठता है कि गिल के कोलकाता टेस्ट के बाहर होने के बाद क्या टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट मिलेगा? चलिए जानते हैं क्या है ICC का नियम.

---Advertisement---

शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर

दरअलस, कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अफ्रीकी गेंदबाज साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलते हुए गिल की गर्दन में अचानक दर्द उठा. फिजियो ने मैदान पर उनका इलाज भी किया, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. शाम होते-होते उनकी हालत और खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें सर्वाइकल कॉलर लगाकर अस्पताल ले जाया गया. दूसरे दिन जब और भी दर्द बढ़ गया, तो उन्हें ICU शिफ्ट किया गया.

वहीं, BCCI ने रविवार को गिल की इंजरी पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. गिल अब इस टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

---Advertisement---

क्या टीम इंडिया को मिलेगा रिप्लेसमेंट?

इंजरी के कारण शुभमन गिल पहली पारी में भी दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और भारत को सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ा. अब दूसरी पारी में भी टीम इंडिया को 10 ही बल्लेबाजों के साथ उतरना होगा, क्योंकि गिल की जगह कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिल सकता. ICC के नियमों मुताबिक, रिप्लेसमेंट सिर्फ तब मिलता है जब खिलाड़ी को कनकशन हुआ हो यानी सिर पर चोट लगी हो, लेकिन गिल के केस में ऐसा नहीं है. इसी वजह से उनकी जगह कोई नया खिलाड़ी प्लेइंग XI में नहीं जोड़ा जाएगा.

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के चोटिल होने पर भी टीम इंडिया को रिप्लेसमेंट नहीं मिला था. पंत को बैटिंग करते समय क्रिस वोक्स की गेंद पैर पर लगी थी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. पिछले कुछ समय में आईसीसी के इस नियम पर काफी सवाल भी उठे हैं और इसे बदलने की मांग भी की गई है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी आज उड़ाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां! जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.