IND vs SA: एक बार फिर टॉस हारे शुभमन गिल, बताया कब हट पाएगा उनके ऊपर से ये कंलक, खुद बताया
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को एक बार फिर से टॉस हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस हारने के बाद कप्तान गिल हंसते हुए नजर आए और उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कब वो आखिरी टेस्ट में टॉस जीत पाएंगे.
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस हार चुके हैं. टॉस के मामले में शुभमन गिल की किस्मत काफी खराब ही रही है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उन्होंने तीनों मैचों में टॉस हारे थे. एक बार फिर से टॉस हारने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने खुद बताया है कि कब उनके ऊपर से ये कलंक हट पाएगा और टीम इंडिया के लिए वो कब टॉस जीत पाएंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Shubman Gill said "Hopefully the only toss I win is WTC final". pic.twitter.com/Z0XcNmZN2i
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 14, 2025
टॉस हारने के बाद गिल ने दिया मजेदार बयान
कोलकाता में टॉस हारने के बाद शुभमन गिल खुद हंसते हुए नजर आए. इसके बाद रवि शास्त्री से बात करते हुए वो कहते हैं “मुझे लगता है कि मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC फाइनल में ही टॉस जीत पाऊंगा.” उन्होंने ये बात मजाकिया अंदाज में हंसते हुए बोली तो इसे सुनकर सामने खड़े रवि शास्त्री भी हंसने लगे.
SA ने भारत में 15 साल बाद जीता टॉस
साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए लंबे अरसे के बाद टॉस जीता है. साल 2010 में आखिरी बार साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट मैच में टॉस जीता था. इसके बाद से टीम ने भारत में 8 टेस्ट मैच खेले लेकिन एक भी बार टॉस जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. भारत में किसी टीम का लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है. इंग्लैंड की टीम 1961 से लेकर 1973 तक लगातार 11 बार टॉस हारे थे.
4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस मैच में बड़े बदलाव के साथ उतरी है. कोलकाता टेस्ट के लिए टीम में 4 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया तो वहीं ध्रुव जुरेल को भी इस मैच में शामिल किया गया है. उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए मैनेजमेंट उनको नजरअंदाज नहीं कर पाया. वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना गया है तो वहीं साई सुदर्शन को बाहर कर दिया गया है.