IND vs SA: पहले टेस्ट की हार देख गौतम गंभीर पर भड़के सौरव गांगुली, बताया किन खिलाड़ियों पर करना चाहिए भरोसा
IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद हर तरफ से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर भी एक्सपर्ट तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी गंभीर को बड़ी सलाह दी है.
IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. 30 रनों से मिली हार एक बड़े जख्म की तरह रही है क्योंकि मन मुताबिक पिच मिलने के बाद भी टीम हार गई. टीम इंडिया की इस हार को देख भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज काफी हताश-निराश नजर आए. इसी में से एक नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी है. वो भी टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से काफी निराश दिखे. उन्होंने गौतम गंभीर पर भी इसके लिए निशाना साधा और अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करने की बात कही.
Sourav Ganguly "Play on good wickets and trust Mohammed Shami."
But clown Gambhir will bring Harshit Rana if needed another pacer.pic.twitter.com/6UtzDqJyTY---Advertisement---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 17, 2025
गांगुली ने दी गंभीर को सलाह
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए गंभीर के लिए कहा, “उम्मीद है कि गौतम गंभीर मुझे सुन रहे होंगे. मेरे पास उनके लिए काफी समय है और मैं उनका सम्मान करता हूं. उन्होंने टीम इंडिया के कोच के तौर पर शानदार काम किया है, लेकिन उन्हें अच्छे विकटों पर भी खेलना होगा. उनके पास बुमराह हैं, सिराज हैं, शमी हैं कुलदी हैं और जडेजा भी हैं.”
गांगुली ने शमी की वकालत करते हुए कहा, “सिराज और बुमराह के साथ मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि शमी को टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए.”
लंबे समय से बाहर हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए खेलते हुए कई मैचों में अहम विकेट चटकाए हैं और जीत दिलाई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार वो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. टेस्ट की बात करें तो वो टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में आखिरी बार नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने बंगाल के लिए रणजी मैच में खेलते हुए 2 मैचों में 15 विकेट लेकर अपनी दावेदारी मजबूत की थी.