IND vs SA: मैच हारकर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गई साउथ अफ्रीका, ODI में ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम
IND vs SA: रांची वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल तो कर ली लेकिन साउथ अफ्रीका ने भी हर किसी का दिल जीत लिया है. इस मैच में टीम ने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो कि आज से पहले वनडे इंटरनेशनल में कोई भी टीम नहीं कर पाई थी. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हरा दिया. स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने अपने करियर का 52वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ा. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस मैच के आखिरी ओवर तक जान रखी, जबकि टीम के 3 विकेट 11 रनों पर ही गिर गए थे. इसके बाद तीन खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. रांची में अफ्रीकी टीम जीत तो नहीं पाई लेकिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है. इससे पहले कोई और टीम वनडे इंटरनेशनल में ये काम नहीं कर पाई थी.
From big hits to a last-over thriller, Ranchi served up an absolute entertainer! 🔥#INDvSA 2nd ODI 👉 WED, 3rd DEC, 12:30 PM pic.twitter.com/ETUrsOXhHg
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 30, 2025
साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने टारगेट चेज करते हुए 15 रनों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद भी 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने साल 2019 में 6 रनों की भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे और टीम कुल 297 रन तक पहुंच पाई थी.
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टॉप ऑर्डर ध्वस्त नजर आया. इसके बाद मैथ्यू ब्रीजट्के ने 72, मार्को यानसेन ने ताबड़तोड़ 70 और कॉर्बिन बॉश ने 67 रन बनाए.
रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने जीता मैच
टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के दम पर 50 ओवरों में 349 रनों का स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा और कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली. इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस रन चेज में कमाल का जुझारूपन दिखाया और मैच को आखिरी ओवरों तक ले गए. इस मैच को देखने के बाद ये तो तय हो गया है कि सीरीज के आगामी 2 मैच भी धमाकेदार होने वाले हैं. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.