IND vs SA: गिल सेना के लिए साउथ अफ्रीकी कोच ने बजाई खतरे की घंटी, मैच विनर तिकड़ी से रहना होगा सावधान
IND vs SA: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अफ्रीकी कोच ने टीम इंडिया के लिए चेतावनी जारी कर दी है. साउथ अफ्रीका की टीम इस बार स्पिन तिकड़ी के साथ सीरीज में उतर रही है जो कि टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को जरा सावधान रहना होगा.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में के लिए टीम दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई है. ईडन गार्डन्स की पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. साउथ अफ्रीका की टीम इस बार स्पिन गेंदबाजों की तिकड़ी के साथ आई है जो कि टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में परेशानी का कारण बन सकती है. इसको लेकर साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसको लेकर बात की है.
Keshav Maharaj 🗣️ 'I think it will be good wickets that deteriorate as the game goes on' pic.twitter.com/cXybLwpBTB
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 11, 2025
साउथ अफ्रीकी कोच ने भरी हुंकार
साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने पहले टेस्ट मैच से पहले कहा, “ये बात तो साफ है कि भारत में विकेट पर स्पिन गेंदबाजों के लिए टर्न होगा. अब बस सवाल ये है कि विकेट कितनी समय के बाद स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद करेगी. मेरे लिहाज से हर किसी को पता है कि स्पिन गेंदबाजी काफी असरदार होगी और इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे हम चौंक जाएं या डर जाएं.”
स्पिन तिकड़ी बढ़ाएगी टीम इंडिया की टेंशन
साउथ अफ्रीका की टीम इस बार तीन घातक स्पिन गेंदबाजों के साथ भारत के दौरे पर पहुंची है. टीम में केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी और साइमन हार्मर जैसे शानदार स्पिनर हैं. भारत से पहले ये टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी जहां इन तीनों ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था.
साइमन हार्मर ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 मैचों में 21 की औसत से 13 विकेट हासिल किए थे. सीरीज में वो ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. उनके बाद सेनुरन मुथुस्वामी ने भी 2 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे. केशव महाराज ने सीरीज में एक मैच ही खेला था, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे और टीम को जीत दिलाई थी.