IND vs SA: उपकप्तान ऋषभ पंत टीम इंडिया में लौटे, टेस्ट सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मिली जगह
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों वाले स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इंजरी से लौट रहे ऋषभ पंत एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं तो वहीं एक और तेज गेंदबाज की भी वापसी हुई है. आइए आपको भी बताते है पूरा स्क्वाड
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इस बार के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें उपकप्तान ऋषभ पंत की टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी हो रही है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान उनके पैर में इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वो वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
ऋषभ पंत के साथ-साथ तेज गेंदबाज आकाशदीप भी इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा का टीम से पत्ता कट गया है. सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है.
🚨 News 🚨#TeamIndia squad for Test series against South Africa and India A squad against South Africa A announced.
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
Details 🔽 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/dP8C8RuwXJ
पंत की फॉर्म टीम के लिए शुभ संकेत
टीम इंडिया में वापसी करने से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका ए के साथ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उनकी कप्तानी में इंडिया ए ने कमाल का प्रदर्शन किया था और दूसरी पारी में 90 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. टीम इंडिया के लिए आखिरी बार पंत इंग्लैंड के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत साबित हो सकते हैं.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
| टेस्ट मैच | स्थान | तारीखें | समय (स्थानीय) |
|---|---|---|---|
| पहला टेस्ट | ईडन गार्डन्स, कोलकाता | 14 नवंबर – 18 नवंबर 2025 | सुबह 9:30 बजे |
| दूसरा टेस्ट | गुवाहाटी | 22 नवंबर – 26 नवंबर 2025 | सुबह 9:30 बजे |
यहां देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप