IND vs SA: हार्दिक-गिल की हुई वापसी, साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. टीम एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने उतरेगी. बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में इंजरी के बाद वापसी करते हुए नजर आएंगे. यहां देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी 20 सीरीज खेलनी है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को चुना गया है. भारत की टी20 टीम में उपकप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है. 9 दिसंबर से कटक में सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान करते हुए नजर आने वाले हैं.
नितीश हुए बाहर, पांड्या की हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड में शामिल किया गया है. उनके फिट होने के साथ ही टीम में उनकी वापसी हो रही है. पांड्या फिलहाल सैयद मुश्तका अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. उनके साथ-साथ टीम के उपकप्तान वनडे सीरीज मिस करने के बाद टी 20 टीम में वापसी कर रहे हैं.
IND vs SA टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
| तारीख | मैच | स्टेडियम / शहर | समय (भारतीय समय) |
|---|---|---|---|
| 9 दिसंबर 2025 (मंगलवार) | पहला T20I | बाराबटी स्टेडियम, कटक | शाम 7:00 बजे |
| 11 दिसंबर 2025 (गुरुवार) | दूसरा T20I | महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लनपुर (नई चंडीगढ़) | शाम 7:00 बजे |
| 14 दिसंबर 2025 (रविवार) | तीसरा T20I | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला | शाम 7:00 बजे |
| 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) | चौथा T20I | इकाना स्टेडियम, लखनऊ | शाम 7:00 बजे |
| 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) | पांचवां T20I | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7:00 बजे |
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर