IND vs SA: टीम इंडिया ने जीता रांची का रण, विराट का शतक, फिर कुलदीप की फिरकी में फंसा अफ्रीका
IND vs SA 1st ODI: टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने कमाल की शतकीय पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी का मैजिक नजर आया. यहां पढ़े मैच का पूरा लेखा जोखा
IND vs SA: टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज की शुरुआत जीत के साथ कर दी है. विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक जड़ते हुए महफिल लूटी तो वहीं फैंस को हिटमैन शो भी देखने को मिला. धोनी के गढ़ रांची में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के दम पर 350 रनों का विशाल टारगेट सेट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका महज 332 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
A last-over thriller in Ranchi! #TeamIndia held their nerve in a high-scoring clash to go 1-0 up! 🥶
Next stop ➡ Raipur 👊#INDvSA 2nd ODI 👉 WED, 3rd DEC, 12:30 PM pic.twitter.com/mIVVeUNFV9---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 30, 2025
यानसेन और ब्रीट्ज़के ने रोक दी थी सांसे
350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को शुरुआत बेहद ही खराब मिली. अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षित राणा ने 2 विकेट हासिल करते हुए अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. 130 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी थी.
इसके बाद मार्को यानसेन और मैथ्यू ब्रीट्ज़के की जोड़ी ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू किया. हालांकि, कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में को आउट कर भारतीय फैंस को राहत की सांस दी. अंतिम ओवरों में कॉर्बिन बॉश ने मैच में जान बचाए रखी लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. उन्होंने 51 गेंदों में 67 रन बनाए.
भारतीय बल्लेबाजों का सुपरहिट शो
रांची के मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने 136 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. विराट ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 56 गेंदों में 60 रन बनाए. गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो वहीं हर्षित राणा ने भी अफ्रीकी टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए 3 विकेट चटकाए.