EXCLUSIVE: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, कप्तान शुभमन गिल का खेलना लगभग तय
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से पहले लगभग पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वो टीम इंडिया के साथ ही ट्रैवल करेंगे और गुवाहाटी में ही नेट्स में प्रैक्टिस सेशन शुरू करेंगे. गर्दन में लगी उनकी चोट पर क्या है ताजा अपडेट आइए आपको भी बताते हैं.
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी टेस्ट से पहले खुशखबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट में लगी चोट से लगभग उभर चुके हैं और दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. न्यूज 24 को मिली जानकारी के अनुसार कप्तान गिल 99.9 फीसदी फिट हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वो टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे लेकिन महज 3 गेंद खेलने के बाद ही उनको गर्दन में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और पूरे टेस्ट में दोबारा नजर नहीं आए.
Breaking News :
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) November 18, 2025
Captain All Set & Fit ( 99.9 % ) To Lead In Second Test.
ODI Series 100 % Ready.
Thank You. pic.twitter.com/tCJSGaBidp
बुधवार को स्क्वाड के साथ करेंगे ट्रैवल
कोलकाता टेस्ट के बाद टीम इंडिया गुवाहाटी के लिए बुधवार को रवाना होगी. टीम के कप्तान शुभमन गिल भी टीम के साथ ही ट्रैवल करेंगे. शुरुआत में जानकारी सामने आ रही थी कि वो बाद में अकेले भी ट्रैवल कर सकते हैं. न्यूज 24 को मिली जानकारी के अनुसार अब उनकी गर्दन में दर्द नहीं है. साथ ही डॉक्टरों ने उनको टीम के साथ ट्रैवल करने की अनुमति दे दी है. चोट के बाद उनको एहतियात के तौर पर नेक कॉलर पहनने के लिए कहा गया था. मेडिकल टेस्ट में अब ये साफ हो गया है कि उनकी गर्दन में कोई सीरियस कंसर्न नहीं है.
गुवाहाटी में शुरू करेंगे प्रैक्टिस
कोलकाता टेस्ट 3 दिन में ही खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने एक दिन यही प्रैक्टिस की. इस ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल ने हिस्सा नहीं लिया था. वो सीधे गुवाहाटी में ही दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू करेंगे. इसके अलावा मैच से पहले उनके फिटनेस को दोबारा चेक किया जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया की वापसी के लिए उनका खेलना बेहद जरूरी है. साल 2025 में वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.