IND vs SA: टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी, 201 पर हुई ढेर, ऋषभ पंत की नादानी पर फुटा फैंस का गुस्सा
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच में गुवाहाटी में खेला जा रहा है. मैच में अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम में 201 रनों पर ढेर हो गई.
IND vs SA 2nd Test, Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन उम्मीद थी कि टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाएगी. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरुआत भी दिलाई. भारत ने 95 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था, लेकिन जैसे ही जायसवाल आउट हुए, विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
ऐसे में सबकी नजरें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया. टीम जब मुश्किल में थी तब पंत भी गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर सस्ते में आउट हो गए. पंत के इस नादानी पर फैंस काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. शुरुआत ठीक-ठाक रही और केएल राहुल के आउट होने तक स्कोर 65 रन था. लेकिन इसके बाद विकेट ताश के पत्तों की बिखर गई. 119 रन के स्कोर तक पहुंचने तक 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यानी भारत के 6 विकेट 27 रन के अंदर ही गिर गए. टीम इंडिया की पारी 201 रनों पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली जबकि 8वें नंबर पर उतरे वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल ने 22 रन और साई सुदर्शन ने 15 रन बनाए.
पंत भी सस्ते में लौटे पवेलियन
शुभमन गिल के बाहर होने की वजह से पंत पर काफी दबाव था. टीम बैकफुट पर थी और ऐसे समय में पंत से समझदारी से खेलने की उम्मीद थी. उन्होंने आते ही एक शानदार छक्का लगाया, जिससे लगा कि वो काउंटर अटैक के मूड में हैं. लेकिन जल्द ही मार्को यानसेन की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश करते हुए वह ऐज देकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. पंत सिर्फ 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए.
मैच की स्थिति देखकर उन्हें संभलकर खेलने की जरूरत थी, लेकिन वह गलत शॉट की वजह से पवेलियन लौट गए. टीम के कप्तान होने के बावजूद पंत का इस तरह आउट होना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
— crictalk (@crictalk7) November 24, 2025
Rishabh Pant has played 49 Test Matches but he still plays like a lappebaaz with no match awareness. Zero IQ Player in my opinion. pic.twitter.com/bSf3AfyCJO
— Incognito (@Incognito_qfs) November 24, 2025