IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शर्मनाक हार का सामना किया है. सीरीज में टीम ने दोनों ही मैचों में हार का सामना किया. साउथ अफ्रीका ने 25 साल के बाद भारत में कोई सीरीज जीती है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया का टेस्ट में प्रदर्शन लगातार खराब ही होता जा रहा है. न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी हार मिली और अब वेस्टइंडीज से जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने घर में ही क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है. टीम की इस हार के बाद गौतम गंभीर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कड़े सवालों की बौछार होती हुई नजर आई. यहां तक कि उनसे कोचिंग के पद से हटने को लेकर भी सवाल किया गया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, मुझे हटाने का फैसला बीसीसीआई करेगी, मैं सही या गलत बीसीसीआई ही फैसला करेगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…