IND vs SA: 2 साल से टीम इंडिया की किस्मत नहीं दे रही साथ, रोहित-गिल के बाद केएल राहुल भी रहे अनलकी
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद राहुल भी टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहे हैं. उनको भी टॉस के वक्त शर्मसार होना पड़ा और टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड लगातार चलता ही जा रहा है.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे का रोमांच भी शुरू हो चुका है. पहला वनडे मैच केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया रांची के मैदान पर खेल रही है. टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम वनडे सीरीज में दम दिखाने के इरादे से उतरी लेकिन किस्मत एक बार फिर भारत से रूठी हुई नजर आई. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की कप्तानी के बाद राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया की किस्मत साथ नहीं दे पाई. इस मैच में भी एक अनचाहे रिकॉर्ड ने भारतीय टीम का साथ नहीं छोड़ा है. आइए आपको भी बताते हैं इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में…
🚨 India have now lost the toss in 19 consecutive ODIs – a run that started with the 2023 World Cup final in Ahmedabad 🤯 #INDvSA pic.twitter.com/If5raJ3TyN
---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) November 30, 2025
लगातार 19वीं बार टीम इंडिया ने हारा टॉस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारा है. इसी के साथ ये टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 19वीं टॉस हार रही. इसकी कड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 विश्व कप फाइनल में शुरू हुई थी और अब तक जारी है. रोहित के बाद शुभमन गिल को कप्तानी मिली लेकिन भारतीय टीम की किस्मत में बदलाव नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया ने तीनों मैचों में टॉस हारा था.
राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया
शुभमन गिल को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले टीम इंडिया का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया था. टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में वो चोटिल हो गए, जिसके चलते उनको वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा. उनकी जगह केएल राहुल इस सीरीज में टीम के लिए स्टैंडबाय कप्तान के रूप में खेल रहे हैं.
रांची वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा