IND vs SA: केएल राहुल ने फिर गंवाया टॉस, अनचाहा रिकॉर्ड नहीं छोड़ रहा टीम इंडिया का साथ
IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान केएल राहुल के हाथों में हैं लेकिन टीम के टॉस हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले मैच में टॉस हारने के बाद राहुल ने दूसरे मैच में भी टॉस गंवाया. ये अनचाहा रिकॉर्ड टीम का साथ छोड़ता नजर नहीं आ रहा है.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. शुभमन गिल की इंजरी के चलते केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज में खेलने उतरी है. टीम के कप्तान तो बदल रहे हैं लेकिन टीम की किस्मत में बदलाव होता नहीं दिख रहा है. सीरीज के पहले वनडे में टॉस हारने के बाद कप्तान राहुल ने रायपुर में भी टॉस गंवाया. इसी के साथ टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में ये लगातार 20वां टॉस हारी है. इससे पहले कोई भी टीम वनडे इतिहास में लगातार इतने टॉस नहीं हारी है.
🚨 20 CONSECUTIVE TOSS LOST FOR INDIA IN ODIs 🚨 pic.twitter.com/ZdPr0vdmXa
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2025
पीछा नहीं छोड़ रहा टॉस हार का सिलसिला
टीम इंडिया का ये टॉस हार का सिलसिला साल 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में शुरू हुआ था. उस समय टीम इंडिया की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में थी. उनकी कप्तानी में खेली चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया ने एक भी टॉस नहीं जीता. इसके बाद वनडे टीम के कप्तान बने शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एक भी टॉस जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. अब केएल राहुल की कप्तानी में भी टॉस हार का सिलसिला टीम का पीछा नहीं छोड़ रहा है.
टॉस हारने पर क्या बोले केएल राहुल?
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल भी रायपुर में टॉस जीतने के दबाव में उतरे थे. उन्होंने इस बात को खुद मानते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे ऊपर टॉस जीतने का काफी दबाव था क्योंकि हमने लंबे समय से वनडे में टॉस नहीं जीता है. मैं इसके लिए प्रैक्टिस भी कर रहा था लेकिन साफ दिख रहा है कि ये बिल्कुल भी काम नहीं आया. मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले मैच में हमें कई सारे पॉजिटिव मिले थे, तो हम उसी को जारी रखना चाहेंगे.”