IND vs SA: 6 साल पहले विशाखापट्टनम में नसीब हुई थी जीत, जानें कैसा है टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड
Team India ODI record at Visakhapatnam: वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर पर सीरीज पर कब्जा कर लेगी. ऐसे में इस मैदान पर टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड जान लेना बहुत जरूरी है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा. पहले वनडे में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने सीरीज बराबरी पर लाकर खड़ी कर दी. ऐसे में अब तीसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का होगा. टीम इंडिया को अगर टेस्ट के बाद वनडे सीरीज हार के दाग से बचना है तो विशाखापट्टनम में किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी बार 6 साल पहले वनडे जीत दर्ज की थी.
विशाखापट्टनम में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
विशाखापट्टनम के मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2019 में वनडे मैच जीता था. इसके बाद साल 2023 में इस मैदान पर खेलने के लिए उतरी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना किया था. टीम इंडिया को इस मैदान पर जीत हासिल किए हुए 6 साल हो चुके हैं. इस मैदान पर भारत के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो वो बेहद ही शानदार नजर आता है. टीम ने खेले 10 वनडे मैचों में से 7 मैचों में जीत हासिल की है. 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 1 मैच टाई रहा है.
Virat Kohli at Visakhapatnam has scored 557 runs at 111 average with 3 centuries.
— Rajiv (@Rajiv1841) December 3, 2025
If he maintains same consistency there then we can expect him to become ranked 1 ODI batter ahead of next wednesday & he will be another step closer to his 100 hundreds chase❤️🧿 pic.twitter.com/qEXOAsYiAf
विराट का शानदार है इस मैदान पर रिकॉर्ड
विशाखापट्टनम की पिच पर वनडे मैच में रनों का अंबार लगता हुआ नजर आता है. इस मैदान पर टीम इंडिया का हाईएस्ट टोटल 387 रन है, जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में आया था. स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली को ये मैदान खासा रास आता है और वो यहां टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां खेली 7 वनडे पारियों में 97.83 की बेहतरीन औसत से 587 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 3 सेंचुरी भी बनाई हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. उन्होंने खेले 7 मैचों में 355 रन ठोके हैं.