---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हार हुई लगभग तय! भारतीय सरजमीं के इस रिकॉर्ड ने बढ़ाई टेंशन

IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ सकता है. चौथी में रन चेज के मामले में टीम इंडिया के कुछ ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिससे हार लगभग निश्चित नजर आ रही है. क्या है ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.

IND vs SA
IND vs SA

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट में भी हार की कगार पर खड़ी है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन इस मैच में भी लगातार जारी है, जिसका कारण है कि मैच में टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है. ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया के लिए इस मैच में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है. भारत में टेस्ट मैचों का एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आ रहा है जिसे देख भर भारतीय फैन की टेंशन बढ़ चुकी है. अगर ये रिकॉर्ड इस बार भी सही साबित हुआ तो टीम इंडिया की हार तय है.

कभी चेज नहीं हुआ 400 पार का आंकड़ा

भारतीय सरजमीं पर खेले गए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी टीम ने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का आंकड़ा पार किया हो. साउथ अफ्रीका की लीड 400 के पार पहुंच चुकी है. जानकारी के लिए बता दें कि पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 288 रनों की बढ़त हासिल की थी. टीम इंडिया ने भारत में 300 रनों से ज्यादा का आंकड़ा भी केवल एक बार ही चेज किया है. साल 2008 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों का चेज किया था. 

रन चेज में बिखरते भारतीय बल्लेबाज

भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में लगातार बनी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली क्लीन स्वीप की हार में ही बल्लेबाजी की खामी उभर कर सामने आई थी. कमजोर टीमों के सामने तो भारतीय बल्लेबाज रन बन पा रहे हैं लेतिन क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज घुटने टेक दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भी इस बात को ही देखा गया था. जब भारतीय बल्लेबाज 124 का रन चेज भी नहीं कर पाए थे. बल्लेबाज अगर इस पारी में भी अपना प्रदर्शन दोहराते हैं तो एक और हार टीम इंडिया को मिलती हुई नजर आएगी. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- आज होगा T20 World Cup 2026 शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव प्रसारण

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.