IND vs SA: वाशिंगटन सुंदर OUT, तिलक वर्मा IN, तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अहम बदलाव
IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया ने आखिरी वनडे के लिए प्लेइंग 11 में एक अहम बदलाव किया है. ये मुकाबला सीरीज के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर रर सीरीज अपने नाम कर लेगी. आइए आपको भी बताते हैं कैसी दिख रही है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs SA: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला वाइजैग के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. पिछले मैच में हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना पक्का ही नजर आ रहा था. तीसरे वनडे के लिए टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया है तो वहीं उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया है.
Here's a look at #TeamIndia's Playing XI for the series decider 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SAeo0okUT8---Advertisement---— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
तीसरे वनडे में क्यों हुआ ये बदलाव?
विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अहम बदलाव किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर ने पहले 2 मैचों में खेलते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. कप्तान राहुल ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी तक नहीं करवाई. उन्होंने 2 मैचों में महज 7 ओवर की गेंदबाजी की हैं, जिसमें वो एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए. बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 13 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में 1 रन बनाया था. उनके फ्लॉप परफॉर्मेंस को देखते हुए मैनेजमेंट ने तिलक वर्मा को शामिल किया है.
टीम इंडिया ने आखिरकार जीता टॉस
टीम इंडिया ने वनडे में लगातार 20 टॉस हार के बाद आखिरकार टॉस जीत लिया है. साल 2023 से चला आ रहा सिलसिला 2025 में खत्म हुआ है. वाइजैग में टॉस जीतने के बाद कप्तान राहुल ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले 2 मैचों में देखा गया था कि बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा