IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. रांची वनडे में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी तो वहीं रायपुर में साउथ अफ्रीका ने कमाल के रन चेज को अंजाम दिया. साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ ही ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो प्लेइंग 11 में बदलाव करने होंगे. मौजूदा स्क्वाड को देखते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हो सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल पहले दोनों वनडे में फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनके साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर किया जा सकता है. उन्होंने अभी तक 2 मैचों में बेहद ही खराब गेंदबाजी की है और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे हैं. ये दोनों अगर बाहर होते हैं तो इनकी जगह तिलक वर्मा और नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.