IND vs SA: संजू सैमसन IN, शुभमन गिल OUT, धर्मशाला टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है. शुभमन गिल को खराब फॉर्म को चलते बाहर किया जा सकता है तो वहीं उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी.
IND vs SA 3rd T20: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा. 14 दिसंबर, रविवार को ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था तो वहीं मुल्लांपुर में साउथ अफ्रीका ने शानदार कमबैक किया. ऐसे में तीसरे टी20 में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए अपनी प्लेइंग 11 पर विचार करने की जरूरत होगी. धर्मशाला की पिच और खिलाड़ियों की फॉर्म के आधार पर सही टीम चयन करना होगा नहीं तो अफ्रीकी टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी.
Dharamsala, we’re ready! 🔥
Team India is locked in for a Super Sunday thriller!💙🇮🇳
Will India take the lead with 2-1 after the 3rd T20I? 🤔#INDvSA, 3rd T20I 👉 SUN, DEC 14, 6 PM pic.twitter.com/TcabHpyM1l---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 12, 2025
संजू सैमसन को मिलेगा मौका?
इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने बीते साल टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था तो वहीं उनका हलिया फॉर्म भी सैयद मुश्ताक में बेहद ही कमाल का रहा है. इसके बाद भी उनको नहीं खिलाना मैनेजमेंट पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
उनकी जगह शुभमन को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन उनका बल्ला खामोश ही है. टी20 टीम इंडिया में वापसी करते हुए गिल ने 14 पारियों में 23 की औसत से महज 263 रन ही बनाए हैं. उनके चलते ही पहले संजू को निचले क्रम में भेजा गया और अब प्लेइंग 11 से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. तीसरे टी20 में गिल को बाहर करते हुए सैमसन को ओपनर के तौर पर खिलाया जा सकता है.
अर्शदीप सिंह पर भी गिर सकती है गाज
टीम इंडिया के सफल टी20 गेंदबाजों में शुमार अर्शदीप सिंह के लिए पिछला मैच बहुत ही खराब रहा था. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 54 रन खर्च किए थे. ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. हर्षित के टीम में आने से बल्लेबाजी को गहराई भी मिलेगी क्योंकि पहले भी कई मौकों पर बल्ले से दम दिखा चुके हैं. धर्मशाला की पिच उनकी गेंदबाजी को फेवर कर सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा