---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: धर्मशाला में धराशाई हुई साउथ अफ्रीका, 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में आगे निकला भारत

IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को पीछे धकेलने का काम किया. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया और भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई. पढ़िए पूरी खबर

IND vs SA 3rd T20
IND vs SA 3rd T20

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया 7 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली है. टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में जाता हुआ दिखा. भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज धर्मशाला के मैदान पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही डबल डिजिट स्कोर तक पहुंच पाए. 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रन चेज में कोई परेशानी नहीं हुई. अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर टीम ने 15.5 ओवरों में ही जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

---Advertisement---

धर्मशाला में छा गए भारतीय गेंदबाज

धर्मशाला के ठंडे माहौल में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को संभलने का मौका तक नहीं दिया. पहले 2 ओवरों में लगातार 2 विकेट गिरे. टीम ने 77 रन के स्कोर तक पहुंचने में अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया. कप्तान एडेन मार्करम ने कमाल की पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 117 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की जुझारू पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 132.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े.

---Advertisement---

भारत के लिए चमके ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए. वरुण ने अपने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 11 रन खर्च किए तो वहीं अर्शदीप ने 13 रन दिए. इसके बाद अभिषेक शर्मा की तेज शुरुआत ने मैच को भारत के लिए आसान बना दिया.

टीम इंडिया इस मैच में दूसरे टी20 में हार के बाद खेलने उतरी थी. ये मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अब सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. सीरीज का अगला मुकाबला अब 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज को अपना नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़िए- U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में चमके 5 खिलाड़ी, फ्यूचर में हो सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.