IND vs SA: अहमदाबाद में रहता है टीम इंडिया का दबदबा, देखें इस मैदान पर भारत का टी20 रिकॉर्ड
IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के मैदान पर होगा. टीम इंडिया इस मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर टीम इंडिया ने कितने मैच जीते हैं.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज का चौथा मुकाबला घने कोहरे के चलते रद्द हो गया था, जिसके बाद अब हर किसी की नजरें पांचवें टी20 पर टिकी हुई हैं. टीम इंडिया के ऊपर से सीरीज हार का खतरा टल चुका है लेकिन अगर टीम को सीरीज जीतनी है तो इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है.
अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही बार टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत के सामने पहली बार खेलती हुई नजर आएगी.
Batters win you matches, but bowlers win you tournaments! 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 18, 2025
Team India’s bowling attack has been in ruthless form. Will the bowlers power the side to yet another T20I series win?#INDvSA 👉 5th T20I 👉 FRI, 19th DEC, 5:30PM onwards pic.twitter.com/lZTIxIKmLc
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 35 मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 20 मैच जीते हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 13 बार जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा है तो वहीं एक मैच बेनतीजा ही रहा.
सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी. पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की. इसके बाद चौथा मुकाबला खराब मौसम के चलते नहीं हो सका और सीरीज फिलहाल 2-1 से भारत के पक्ष खड़ी है. साउथ अफ्रीका आखिरी टी20 में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.