IND vs SA: ईडन गार्डन्स के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? दबाव में होगी गिल सेना
IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. शुभमन गिल के सामने अफ्रीकी टीम बड़ी चुनौती पेश करेगी. आइए आपको भी बताते हैं इस मैच में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
IND vs SA: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर 14 नवंबर को खेला जाएगा. इस बार पिच को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार काली मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा नजर आ सकता है.
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है और इस सीरीज में जीत के बाद उतर रही है. 6 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार ईडन गार्डन्स के मैदान पर टेस्ट मुकाबला होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर टेस्ट मैचों में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आइए जानते हैं.
Preparations in full swing as 🇮🇳 get ready to take on 🇿🇦 at Eden Gardens on Friday! #INDvsSA #IndianCricket pic.twitter.com/D8G4eVY94U
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 11, 2025
42 मैचों में केवल 13 जीत
टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक 42 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से केवल 13 बार ही टीम ने जीत हासिल की है. साल 1934 में पहली बार इस मैदान पर टीम इंडिया ने पहली बार मुकाबला खेला था. 13 मैचों में जीत के साथ टीम को 9 मैचों में हार का सामना किया है तो वहीं 20 मुकबाले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली जीत इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की थी और आखिरी हार भी साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों ही मिली थी.
गिल सेना जीत के साथ करना चाहेगी शुरुआत
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति में सुधार के लिए इस सीरीज को भी जीतना चाहेगी. साउथ अफ्रीका की टीम को भी कम आंकना सही नहीं होगा. टीम ने हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की थी. शुभमन गिल के ऊपर ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया के रिकॉर्ड को सुधारने की जिम्मेदारी भी होगी.