IND vs SA: तिलक वर्मा ने पहले टी20I में किया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
IND vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में ये कमाल नहीं कर पाया था. उन्होंने अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में तिलक वर्मा ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. तिलक ऐसे वक्त में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे जब भारत ने 2 विकेट जल्दी गिर गए थे. ऐसे में उन्होंने टी 20 के लिहाज से धीमी पारी खेली लेकिन उस वक्त टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को भी संभाला. इस मैच से पहले उन्हें टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन पूरा करने के लिए महज 4 रनों की दरकार थी, जिसे पूरा करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में.
𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗨𝗻𝗹𝗼𝗰𝗸𝗲𝗱 🔓
1⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs and counting for the impressive Tilak Varma 👏
Updates ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/L4wr701GCV---Advertisement---— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा ने पछाड़ा
तिलक वर्मा इस मैच में 4 रन बनाते ही भारत के लिए टी 20 इंटरनेशनल में एक हजार रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 23 साल 31 दिन की उम्र में ये कमाल किया है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 34 पारियों में बल्लेबाजी करनी पड़ी. अभिषेक शर्मा के नाम ये रिकॉर्ड 25 साल और 65 दिन की उम्र में आया था. इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
छक्का जड़ के खो दी गेंद
तिलक वर्मा ने इस मैच में 32 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख मैदान में मौजूद हर कोई हैरान रह गया. नॉर्खिया की गेंद पर उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ा और वो गेंद वापस ही नहीं आ पाई. छक्का इतना बड़ा था कि खेल को दोबारा शुरू करने के लिए नई गेंद मंगवानी पड़ी. तिलक वर्मा अपने चोटे से इंटरनेशनल करियर में कई बड़े कारनामे कर चुके हैं और आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप में वो टीम का अहम हिस्सा होंगे.