IND vs SA: टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट में सबसे बड़ी हार की कगार पर खड़ी है. मैच के आखिरी टीम इंडिया को जीत के लिए 522 रनों की दरकार है, जो कि बन पाना लगभग नामुमकिन ही नजर आ रहा है. पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज 201 रन ही बना पाए थे. टीम के लिए केवल यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मैच में खराब प्रदर्शन के पीछे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को भी जिम्मेदार माना जा सकता है. अक्षर पटेल को बेंच पर बिठाते हुए टीम ने नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई गई और बल्ले से वो पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. बल्लेबाजी ऑर्डर भी टीम इंडिया का फिक्स नहीं है. पहले मैच के बाद दूसरे मैच में टीम बल्लेबाजी क्रम बदला हुआ नजर आया. इसी के गेंदबाज भी बेअसर से नजर आ रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…