U19 T20 Women World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 2 फरवरी को खेला जाएगा. ये विश्व कप मलेशिया में खेला जा रहा है और फाइनल मैच कुआलालांपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. तो वहीं फाइनल तक पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका की टीम भी जीत के रथ पर सवार है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला ये फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. अगर आपके मन में भी सवाल है कि ये मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं.
फाइनल में होगी जबरदस्त टक्कर
अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में बहुत मजबूत नजर आई हैं. निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करना चाहेगी. सेमीफाइनल के मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एकतरफा हराकर फाइनल में जगह बनाई है. तो वहीं साउथ अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में अब हर किसी को दोनों ही टीमों के बीच धमाकेदार फाइनल की उम्मीद रहेगी.
कब और कहां देखें फाइनल?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला कुआलालांपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार ये मैच 12 बजे से शुरू होगा. फाइनल मुकाबले का लुत्फ आप लोग स्टार नेटवर्क पर उठा सकते हैं तो वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर भी आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन, एक क्लिक जानिये