7 साल बाद क्या विराट कोहली दोहरा पाएंगे शतकों का इतिहास? वाइजैग में धमाकेदार रिकॉर्ड दे रहा गवाही
IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली के पास एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. इस मैच में शतक लगाते ही वो ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. वाइजैग में वनडे खेलते हुए उनका रिकॉर्ड भी बेहद शानदार नजर आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गज विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने रांची और रायपुर में खेले गए पहले 2 वनडे मैचों में धमाकेदार शतक जड़े. हालांकि, एक मैच में टीम इंडिया जीती तो वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का निर्णायक मुकाबला वाइजैग के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली के पास शतकों का इतिहास दोहराने का मौका होगा. अगर वो वाइजैग में भी शतक लगा देते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. वाइजैग में उनके बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार नजर आ रहा है.
Yet another century for Virat Kohli under KL Rahul captaincy..🔥
He now averages 98 under KL, scoring 4 of his 84 intl. Centuries.
His scores under KL –
122,51,0,65,113,135,102
These are insane numbers 🤯pic.twitter.com/bhYcdBS6Gn---Advertisement---— Varun #GlobeTrotter 🏹🔱🦁 (@varunklstan) December 3, 2025
7 साल पुराना इतिहास दोहरा पाएंगे कोहली?
विराट कोहली ने आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल में शतकों की हैट्रिक साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई थी. अब 7 साल के बाद उनके पास एक बार फिर से इसे दोहराने का मौका होगा. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इसके बाद रायपुर में भी उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 102 रनों की पारी खेली. विराट का फॉर्म और वाइजैग में उनका रिकॉर्ड इस बात की गवाही देता हुआ नजर आ रहा है कि वो एक बार फिर से ये कमाल करेंगे.
वाइजैग में विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली जिस मैदान पर भी खेलने के लिए उतरते हैं रिकॉर्ड अपने आप ही बनने लग जाते हैं. वाइजैग में भी उनका वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार नजर आ रहा है. उन्होंने अब तक इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 97.83 की बेहतरीन औसत से 587 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म और वाइजैग के रिकॉर्ड को देखते हुए एक बार फिर से शतकों की हैट्रिक बनती हुई नजर आ रही है. अगर विराट कोहली का बल्ला चलता है तो टीम इंडिया को जीत दर्ज में आसानी होगी.