IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे मुकाबले में विंटेज विराट कोहली नजर आए. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. एक विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने टीम इंडिया की पारी को संभाला और रोहित के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर डाली. रोहित तो आउट हो गए लेकिन विराट के बल्ले की आग के आगे सभी अफ्रीकी बल्लेबाज झुलसते नजर आए. उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
ये उनके करियर का 83वां इंटरनेशनल शतक रहा तो वहीं वनडे में ये उनका 52 वां शतक रहा. इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में अब वो नंबर 1 बन गए हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक हैं तो वहीं कोहली के वनडे में 52 शतक हो गए हैं. इसी के साथ उनके नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…