IND vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 120 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जड़े. इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने मैच के आखिरी पलों में 17 रनों से जीत हासिल की.
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली पूर्व भारतीय क्रिकेटर और झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी से मिलते हुए नजर आए. ये दोनों ही खिलाड़ी अंडर 19 टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल चुके हैं. इसके बाद आईपीएल में आरसीबी के लिए भी दोनों साथ में खेले थे. विराट कोहली जब रांची पहुंचे थे तो सौरभ तिवारी एयरपोर्ट पर उनको लेने भी गए थे. दोनों के वीडियो उस समय भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…