IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर
IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है. रांची के बाद रायपुर में भी विराट ने अपने बल्ले की धमक दिखाते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है. पहले वनडे मैच में शतक जड़ने के बाद दूसरे वनडे में भी उनका बल्ला रंग में नजर आ रहा है. दूसरे वनडे में विराट ने अपनी पारी की शुरुआत छक्का जड़कर की है. विराट जब भी मैदान पर उतरते हैं रिकॉर्ड खुद बनने लग जाते हैं. दूसरे वनडे में ऐसा ही देखने को मिला. अर्धशतक पूरा करने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वो ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में…
🚨 KING KOHLI CREATED HISTORY 🚨
– Virat Kohli now has the Most 50+ scores against South Africa in Int'l Cricket by an Indian. 🐐 pic.twitter.com/2AOENMbGGa---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) December 3, 2025
विराट के नाम सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली रनों का अंबार लगाते हैं. इस सीरीज में ये साफ नजर भी आ रहा है. इस मैच में अर्धशतक जड़ते ही वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का आंकड़ा पार करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली ने 27 बार ये कमाल किया है. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी अफ्रीकी टीम के खिलाफ इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है.
लगातार तीसरे मैच में 50+ स्कोर
वनडे इंटरनेशनल में खेलते हुए विराट कोहली का फॉर्म लगातार जारी है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ 74 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले वनडे में उन्होंने 135 रन बनाए को वहीं रायपुर में भी उनका बल्ला लगातार गरज रहा है. विराट कोहली 13 बार लगातार 3 या उससे ज्यादा 50+ स्कोर की स्ट्रीक बना चुके हैं. इस मामले में वो सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. उन्होंने 11 बार ये कमाल किया है.