IND vs SA: विराट कोहली ने रांची में रचा इतिहास, शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए रांची में शतक जड़ दिया है. उन्होंने 102 गेंदों में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया और शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में...
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने रांची में बल्ले से धमाल मचा दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलने उतरे कोहली ने वहीं से शुरुआत की जहां उन्होंने छोड़ा था. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने इस मैच में शतक जड़ते हुए फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. 102 गेंदों में शतक पूरा करते हुए उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है.
All hail the KING! 👑🙌
5️⃣2️⃣nd ODI century – most in a single format💪
8️⃣3️⃣rd across formats (Test + ODI + T20I) – 2nd most in international cricket! 🇮🇳#INDvSA 1st ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/BBkwein9oF pic.twitter.com/mtflOeaSYT---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 30, 2025
वनडे इंटरनेशनल में विराट का 52 वां शतक
विराट कोहली के लिए वनडे इंटरनेशनल में ये 52 वां शतक रहा. इसी के साथ एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 51 शतक हैं और अब विराट के नाम वनडे में 52 शतक हो गए हैं. मौजूदा समय में इस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम अब 83 शतक हो चुके हैं. एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर जो रूट का नाम है, जिनके नाम महज 58 शतक ही हैं.
विराट-रोहित की शानदार साझेदारी
विराट कोहली के साथ-साथ इस मैच में रोहित शर्मा भी रंग में नजर आए. पहला विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की की लड़खड़ाती हुई पारी को रोहित और विराट ने संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 गेंदों में 136 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दोनों साथ खेले थे तब भी शतकीय पारी खेली थी और टीम इंडिया ने उस मैच में जीत हासिल की थी.