---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: मेन्स क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने विराट कोहली, तेंदुलकर को पीछे छोड़ बनाया महारिकॉर्ड

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म हासिल करते हुए सीरीज में रनों का अंबार लगाया. विराट इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

Virat Kohli in South Africa ODI series
Virat Kohli in South Africa ODI series

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की धाक देखने को मिली. 3 मैचों की वनडे सीरीज में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा और वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सीरीज में दूसरा कोई और बल्लेबाज रनों के मामले में उनके आस-पास तक नजर नहीं आया. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. इसी के साथ इस अवॉर्ड को हासिल करते ही विराट कोहली एक अद्भुत कारनामा करने वाले मेन्स क्रिकेट के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सचिन को पीछे छोड़ नंबर 1 बने विराट

विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर में ये 20वां प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड रहा. इसी के साथ वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले मेन्स क्रिकेटर भी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. मास्टर ब्लास्टर 19 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे जा चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम है. वो 17 बार ये अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली के लिए ये 11 वां प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड था. 

मेन्स इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा POTS जीतने वाले खिलाड़ी

रैंकखिलाड़ी का नामप्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट)
1विराट कोहली20
2सचिन तेंदुलकर19
3शाकिब अल हसन17
4जैक्स कैलिस14
5सनथ जयसूर्या13
6डेविड वॉर्नर13

सीरीज में दिखी विराट के बल्ले की धूम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला रंग में नजर आया. उन्होंने हर मैच में मैदान के चारों तरफ रन बनाते हुए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान किया. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने 135 रनों की पारी खेली. इसके बाद रायपुर में उन्होंने 102 रन बनाए. वाइजैग में हुए तीसरे वनडे में भी वो उसी फॉर्म के साथ उतरे और 75 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. विराट कोहली ने इस सीरीज में खेले 3 मैचों में 302 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 151 का रहा तो वहीं स्ट्राइक रेट भी 117 से ज्यादा का रहा. सीरीज में उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़े. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- ‘काम से काम रखो…’, IPL टीम के मालिक पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, जानें किस बात से हुए नाराज

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.