IND Vs SA: टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म किया है. इसके बाद अब टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलने के लिए उतरेगी. साउथ अफ्रीका के इस दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी. पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. ये सीरीज भारत में होनी है तो समय में बदलाव नजर आएगा और इसी के साथ फैंस किस चैनल पर इसका लाइव प्रसारण देख पाएंगे. आइए आपको भी बताते हैं.
इस सीरीज को लाइव प्रसारण करने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. टीवी पर मैच को लाइव देखने के लिए आपको स्टार के स्पोर्ट्स चैनल का रुख करना होगा. इसी के साथ अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास जियो हॉटस्टार होना चाहिए. बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत आप अपने मोबाइल पर आप लाइव मैच देख पाएंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…