---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: मैच से ठीक पहले साउथ अफ्रीका ने बदला कप्तान, टेम्बा बावुमा पहले वनडे से क्यों हुए बाहर?

India vs South Africa: रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह एडन मार्करम को टीम की कमान संभाल रहे हैं.

India vs South Africa
India vs South Africa

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, इस मैच में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में एडन मार्करम टीम की कमान संभाल रहे हैं. टॉस के समय मार्करम ने बताया कि टेम्बा आज क्यों नहीं खेल रहे हैं.

टेम्बा बावुमा क्यों नहीं खेल रहे पहला वनडे?

रांची में जब एडन मार्करम टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो सब हैरान रह गए कि टेम्बा बावुमा कहां है? टॉस जीतने के बाद एडन मार्करम ने बताया कि टेम्बा आज नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है. मार्करम ने कहा, “रांची में रात में ओस पड़ती है, इसलिए बाद में बल्लेबाजी करना आसान रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि यह सीरीज उनके लिए काफी अहम है. विश्व कप 2027 भले ही दूर है, लेकिन भारत जैसी टॉप टीम के खिलाफ खेलना अच्छा मौका है.”

---Advertisement---

मारकरम ने बताया कि आज टीम में सिर्फ एक स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन खेल रहे हैं, जबकि बाकी सभी चार तेज गेंदबाज हैं. टेम्बा बावुमा और केशव महाराज को आज आराम दिया गया है.

केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान

वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से सीरीज में नहीं खेल रहे. उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा, अगर टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि टीम की तैयारी बढ़िया रही है और कई खिलाड़ियों की वापसी से टीम में नई एनर्जी आई है.

यह एक मजबूत टीम के खिलाफ अपने गेम को टेस्ट करने का अच्छा मौका है. राहुल ने बताया कि भारत आज तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज के साथ उतरा है. यशस्वी जायसवाल भी अपना दूसरा ODI खेलने जा रहे हैं.

IND vs SA: दोनो टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका: रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी ज़ोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.

ये भी पढ़ें- Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने लिया IPL से संन्यास, अब KKR में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.