IND vs SA: मुल्लांपुर में युवराज सिंह और हरमनप्रीत को मिला खास सम्मान, भारत के टीम हडल में भी आए नजर
IND vs SA: मुल्लांपुर में दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर ने को खास सम्मान दिया गया है. इसी के साथ युवराज सिंह ने अपने पुराने टीम मेट्स के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आए. टीम इंडिया के हडल में जुड़ते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को खास त्रान भी दिया. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुल्लांपुर के लिए ये मैच बेहद ही खास है क्योंकि पहली बार मेन्स इंटरनेशनल मुकाबला इस मैदान पर खेला जा रहा है. मैच से पहले मैदान पर टीम इंडिया के साथ दिग्गज युवराज सिंह भी नजर आए. उन्होंने टीम इंडिया के हडल में जुड़े और खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा किया. इसी के साथ युवराज और महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को खास सम्मान भी मिला है.
𝘉𝘢𝘤𝘬 𝘵𝘰 𝘵𝘩𝘦 𝘊𝘭𝘢𝘴𝘴𝘪𝘤𝘴? 🥹
The old-school boys together again… and suddenly, it feels like we’re reliving the best days! 🙇🏻👀#INDvSA, 2nd T20I, LIVE NOW 👉 https://t.co/BI0R1pksPm pic.twitter.com/bVhtZQSUVl---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 11, 2025
भारतीय दिग्गजों को मिला खास सम्मान
दूसरे टी20 मैच से पहले न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम के स्टैंड का अनावरण किया गया. युवराज सिंह पंजाब से ही आते हैं और उन्होंने भारत के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हुए 2 बार विश्व कप जीत में अहम योगदान निभाया है. हरमनप्रीत कौर ने भी हाल ही में भारत को पहला विश्व कप खिताब जिताया है. अनावरण के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे.
टीम इंडिया में हडल में दिखे युवराज
मैच से पहले टीम इंडिया के हडल में युवराज सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. वो टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोच के साथ बातचीत करते हुए दिखे. वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ जुड़ते हुए गुरु ज्ञान देते हुए भी नजर आए. कोच गौतम गंभीर के साथ उन्होंने खास मुलाकात की और मजाकिया अंदाज में मिलते हुए भी दिखे. साल 2007 और 2011 विश्व कप के दौरान दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे. हार्दिक पांड्या ने भी युवराज से गले मिले.