IND vs SL: अभिषेक शर्मा ने हिला डाली रिकॉर्ड बुक, T20 एशिया कप में आज तक कोई नहीं कर पाया था ये करिश्मा
Abhishek Sharma record: श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ अभिषेक ने विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़कर टी20 एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

IND vs SL, Abhishek Sharma Record: एशिया कप 2025 में भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से तहलका मचाया. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 31 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, इस धुआंधार पारी के साथ अभिषेक ने इतिहास रच दिया और टी20 एशिया कप में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अभिषेक ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने जैसे ही 34 रन बनाए वह टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रिजवान ने साल 2022 में एशिया कप में 281 रन बनाए थे. अभिषेक अब उनसे काफी आगे निकल गए हैं और साथ ही उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया.
अभिषेक अब भारत के लिए टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इतना ही नहीं, अभिषेक ने टी20 एशिया कप के एक सीजन में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मौजूदा एशिया कप के सीजन में खेले 6 मैचों में 309 रन बना डाले हैं.
टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
- अभिषेक शर्मा- 309 रन
- मोहम्मद रिजवान- 281 रन
- विराट कोहली- 276 रन
Abhishek Sharma sends that one into orbit ☄️
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
Watch #INDvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/gfjeCujyhV
अभिषेक ने की रोहित शर्मा की बराबरी
श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक ने 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इस टूर्नामेंट में ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा. इसी के साथ अभिषेक, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह बार 25 से कम गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया है. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.
T20I में सबसे अधिक बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी
7 – सूर्यकुमार यादव
6 – रोहित शर्मा
6 – अभिषेक शर्मा
4 – युवराज सिंह
3 – केएल राहुल