---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SL: अभिषेक शर्मा रचेंगे इतिहास, एक साथ कोहली-रिजवान को पछाड़ बन जाएंगे T20 एशिया कप के ‘बादशाह’

India vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर-4 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इतिहास रच सकते हैं. वह एक साथ विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड कर टी20 एशिया कप के नए बादशाह बन सकते हैं.

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आज यानी 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. हालांकि, भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में इस मैच में हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने के मौका होगा. अभिषेक शानदार फॉर्म में हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 34 रन बनाते ही T20 एशिया कप के नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मामले में वह पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. साथ ही विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे.

---Advertisement---

अभिषेक शर्मा बनाएंगे महारिकॉर्ड

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला हर मैच में गरजा है और खूब रन बरसा रहा है. ऐसे में अभिषेक के पास अब श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर टी20 एशिया कप का नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका है. रिजवान के नाम टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2022 में एशिया कप में 6 मैचों में कुल 281 रन बनाए थे.

वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली है, जिन्होंने 2022 में ही 5 मैचों में 276 रन बनाए थे. अभिषेक इस लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक इस एशिया कप में खेले 5 मैचों में 248 रन बना चुके हैं. अब अगर अभिषेक श्रीलंका के खिलाफ मैच में 34 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह एक साथ रिजवान और कोहली को पछाड़ टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

---Advertisement---

T20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान – 281 रन- 2022
विराट कोहली – 276 रन- 2022
अभिषेक शर्मा – 248 रन* – 2025

ये भी पढ़ें- IND A vs AUS A: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जीत के हीरो बने ये 2 खिलाड़ी, KL Rahul ने बनाए सबसे ज्यादा रन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.